UP News: नवजात बेटी के साथ दफ्तर में फाइलें निपटाती है SDM मां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही युवा आइएएस की तस्वीर
प्रादेशिक डेस्क
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम के पद पर तैनात युवा महिला आईएएस अधिकारी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इनका नाम है सौम्या पांडेय. कोरोना काल में बिटिया को जन्म देने के बाद महीने भर से भी कम समय में जनता की सेवा के लिए वापस ड्यूटी सम्हालने वाली सौम्या पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नवजात बच्ची के साथ दफ्तर में फाइलें निपटाती नजर आ रही हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सौम्या पांडेय ने डीएम के आदेश पर प्रसव के महज 22 दिनों के बाद ही कार्यालय आना शुरू कर दिया. उनके इसी जज्बे की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
मोदीनगर तहसील की एसडीएम सौम्या पांडेय अपनी बच्ची को साथ रखकर जनसेवा कर रही हैं, जिसे सोशल मीडिया पर लोग मिसाल तक बता रहे हैं. मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पांडेय अपने कार्यालय में गोद में बच्ची लेकर काम करती दिख रही हैं. इस सम्बंध में पूछे जाने पर सौम्या पांडेय ने कहा कि महिलाएं पहले से ही इस तरह से काम करती रही हैं. कई महिला अधिकारी अपने परिवार के साथ-साथ शासकीय सेवा के काम करती रही हैं. सौम्या ने बताया कि मुझे बच्ची के साथ दफ्तर आकर काम करने में मेरे परिवार का बहुत सहयोग मिला है. साथ ही गाजियाबाद के जिलाधिकारी का भी बहुत सहयोग मिला. सौम्या पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम को मिशन के रूप में लिया है. इसलिए मौजूदा माहौल में अधिकारियों का दफ्तर में रहना जरूरी है. दफ्तर में काम और घर के बीच सामंजस्य पर सौम्या पांडेय ने कहा कि दिन में कई बार मुझे कोविड अस्पतालों में जाना पड़ता है. इसके बाद जब दफ्तर से लौटकर घर जाती हूं तो पहले खुद को और बाद में फाइलों को भी सैनेटाइज कर लेती हूं, ताकि घर के लोग और मेरी बच्ची सुरक्षित रहे. यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बच्ची के साथ-साथ तहसील के लोगों का भी ख्याल रखूं.