UP News : नरेश त्यागी हत्याकांड: पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी ने अपने विधायक बेटे लगाए गंभीर आरोप

गाजियाबाद (हि.स.)। मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में सोामवार को नया मोड आ गया है। नरेश के जीजा व प्रदेश पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी ने अपने छोटे बेटे मुरादनगर विधायक अजित पाल त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका विधायक बेटा अपने बड़े भाई गिरीश त्यागी को इस हत्याकांड में फंसाने के प्रयास में है। विधायक अजित पाल त्यागी का कहना है कि वह पहले ही दिन से कह रहे हैं कि इस हत्याकांड का खुलासा किसी निर्दोष पर नहीं होने देंगे। 
पूर्व मंत्री व विधायक के पिता राजपाल त्यागी सोमवार को इस प्रकरण में खुलकर सामने आ गए। उन्होंने पत्रकारों के सामने अपने छोटे बेटे भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी और पुलिस पर अपने बड़े बेटे गिरीश त्यागी को इस हत्याकांड में जबरन फंसाने की साजिश रचने का साफ-साफ आरोप लगाया। राजपाल त्यागी कहा कि उनका बड़ा बेटा गिरीश त्यागी अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व गनर की मांग को लेकर सात अक्टूबर से ही लखनऊ में था। नौ अक्तूबर को जिस दिन नरेश त्यागी की हत्या हुई, उस दिन मुख्यमंत्री आवास से निकलते वक्त पुलिस ने गिरीश त्यागी के पीछे चल रही दूसरी गाड़ी को रोक लिया था। फिर फोटो से यह मिलान करने के बाद उस गाड़ी को जाने दिया गया कि उसके अंदर गिरीश त्यागी नहीं है। हत्या से दो से तीन घंटे बाद पुलिस का फोटो लेकर पहुंचना दर्शाता है कि गिरीश त्यागी को फंसाने की साजिश रची जा रही है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि उनका छोटा विधायक बेटा अजीत पाल त्यागी नहीं चाहता है कि गिरीश त्यागी का परिवार राजनीतिक रूप से सक्रिय हो। गिरीश के बेटे मोहित की पत्नी रश्मि जिला पंचायत चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब मेरे सगे साले नरेश त्यागी की हत्या कर मेरे बेटे गिरीश त्यागी को फंसाने की पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुरादनगर विधायक ने मेरे और गिरीश के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि हम लोगों ने 2017 व 2019 में चुनावों के दौरान उसकी मुखालफत की थी। जबकि सच्चाई यह है कि पूरी ताकत और सहयोग के साथ चुनाव लड़वाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब अगर गिरीश त्यागी या उसके परिवार के साथ कुछ अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन व मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी की होगी।उधर भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी का कहना है कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं और आज भी उस बात पर कायम हूं कि किसी को भी हत्या के मामले में बिना सबूत नहीं फंसने दूंगा। पुलिस के साथ मेरी यही लड़ाई है। बाकी पिताजी जो आरोप लगा रहे हैं मुझे उन पर कुछ नहीं कहना है। मैं उनके सामने बहुत छोटा हूं। बाकी बात रही राजनीति की तो मेरे लिए परिवार पहले है। परिवार के कहने पर ही राजनीति में आया था। अगर परिवार को लगता है तो मेरे लिए राजनीति बहुत छोटी चीज है। परिवार के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। गौरतलब है कि पिछले माह मुरादनगर विधायक के मामा नरेश त्यागी की लोहिया नगर पार्क में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह मार्निग वाॅक पर जा रहे थे। 

error: Content is protected !!