UP News : नग्न अवस्था मे मिली युवक का शव

अलीगढ़ (हि.स.)। हरदुआगंज थाना इलाके के बेरामगढी बंबा में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। भारी संख्या के ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नही मिली। 
जानकारी के अनुसार, हरदुआ देहात गांव के पास से निकल रहे रजबहा किनारे शुक्रवार को ग्रामीण शौच के लिए निकले। उन्हें हरदुआ पुल के पास पानी मे एक युवक की लाश उतराती दिखी। जिसको देख ग्रामीणों को भीड़ जुट गई। खबर पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवक की लाश को बाहर निकाला। जिसकी उम्र करीब 25 साल रही होगी। 
पुलिस ने नग्न अवस्था में मिले करीब आठ से दस दिन पुराने युवक के क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जानकारी न मिलने पर पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। एसओ रितेश कुमार ने मामले में जांच की जा रही है। आसपास के थानों में फोटो भिजवाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

 

error: Content is protected !!