UP News: नगर में निकली पदयात्रा, चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
सुलतानपुर (हि.स.)। स्वदेशी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकली पदयात्रा रविवार को नगर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर चीन का पुतला भी फूंका गया। स्वदेशी जन जागरूकता हेतु चल रही पद यात्रा रविवार को डाकखाना चौराहा से निकली।
यात्रा तिकोनिया पार्क के रास्ते, बस अड्डा के रास्ते अस्पताल गेट के सामने होते हुए पंचरास्ता पहुंची। इसके बाद दरियापुर चौराहा होते हुए बांध मंडी के रास्ते तिकोनिया पार्क के निकट जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. राम जी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 45 दिवसीय स्वदेशी पदयात्रा कौशाम्बी की ऐतिहासिक बौद्ध तपोस्थली घोषिताराम विहार से शुरू होकर 23 अक्टूबर को यहां जनपद में पहुंची है। आज यात्रा लोहरामऊ और हनुमानगंज बाजार पहुंंची, जहां विभिन्न ग्रामीण अंचलों मे पदयात्रा की गई।