संवाददाता
बस्ती। मण्डल के संतकबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों में रविवार को 22 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संत कबीर नगर के एसीएमओ प्रशासन डॉ. मोहन झा ने बताया कि सभी मरीजों को एल-वन अटैच हास्पिटल सेंट थामस स्कूल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों वाले गांवों में पूल सैम्पलिंग कराई गई थी। मरीजों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को आई रिपोर्ट में बेलहर के बरडांड में छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां पहले भी मरीज मिल चुके हैं। दुधारा क्षेत्र के दुधारा में चार मरीज मिले हैं। मेहदवल के दमका व बखिरा के बखिरा में दो-दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ. मोहन झा ने बताया कि इन मरीजों को कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इन मरीजों वाले गांवों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ नए संक्रमित मिले हैं। इसमें डुमरियागंज कस्बे के लक्ष्मणनगर वार्ड में मां-बेटी, एक महिला, माली मैनहा में एक युवक और भड़रिया बाजार में कैंसर पीड़ित युवक संक्रमित मिला है। उस्का बाजार कस्बा के आंबेडकर नगर में होम क्वारंटीन बुजुर्ग, महादेवा गांव में युवक और नौगढ़ के जीतपुर गांव में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है।रविवार को कैंसर पीड़ित समेत आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि होते ही हड़कंप मच गया है। डुमरियागंज के भड़रिया बाजार का पॉजिटिव मिला 20 वर्षीय युवक महुआ खर्द गांव में रहता है। युवक कैंसर से पीड़ित है। चार दिन पहले युवक उपचार कराने केजीएमयू लखनऊ में गया था। उपचार के पहले युवक का स्वाब लेकर लैब में जांच कराने भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले युवक अपने गांव महुआ खर्दु लौट आया था। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में युवक संक्रमित मिला है। इसे एलटू फैसिलिटी कैली बस्ती में आइसोलेट कराया गया है। वहीं डुमरियागंज के लक्ष्मण नगर वार्ड में 45 वर्षीय महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी संक्रमित मिली है। इसी वार्ड में 50 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली हैं वहीं माली मैनहा में 18 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह चारों लोग लक्ष्मणनगर के संक्रमित अधिवक्ता के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है। अधिवक्ता में 19 जून को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 22 जून को मौत हो गई थी। अधिवक्ता की मौत के बाद संपर्क में आए 234 लोगों का स्वाब लेकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना का जांच करा रहा है। मुंबई से लौटा वृद्ध व युवक संक्रमित उस्का बाजार के रानीगंज के आंबेडकर नगर वार्ड का 62 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला है। यह 28 जून को ट्रेन से मुंबई से चलकर 30 जून को गोरखपुर पहुंचा। यहां से रोडवेज से जिला अस्पताल आकर ट्रू नेट मशीन से कोरोना जांच कराई। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर पहुंच कर होम क्वारंटीन हो गया। रैंडम सैंपलिंग में वृद्ध की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वृद्ध में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद छह परिजन व छह पड़ोसियों का स्वाब जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया। महदेवा गांव का 32 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है। यह 26 जून को ट्रेन से मुंबई से चल कर 28 को गोरखपुर पहुंचा। इसके बाद रोडवेज से चलकर सीधे अपने घर पहुंच गया। युवक 30 जून को जिला अस्पताल जाकर कोरोना की जांच कराई। युवक की सेहत ठीक होने पर होम क्वारंटीन हो गया। रैंडम सैंपलिंग कर जांच कराई गई तो जांच संक्रमित मिला है। इसके संपर्क में रहे 12 लोगों का स्वाब जांच के लिए भेजा गया है। कोरोना के चार संक्रमितों की रविवार को दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एंबुलेंस से घर भेजकर होम क्वारंटीन कराया गया है। इसमें तीन लोग एमसीएच विंग व एक की कैली बस्ती से छुट्टी हुई है। इन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहने की शपथ दिलाई गई है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।