UP News : दुकानदार की हत्या कर चेहरे को कूंच दिया पत्थर से, पहाड़ी पर फेंका
-गुरुवार दोपहर को सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच
प्रयागराज(हि.स.)। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पहाड़ी पर बुधवार की रात एक दुकानदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारे पहचान मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कूंच दिया। उसकी मोटर साइकिल एवं लगभग एक लाख रूपया नगद सहित अन्य सामान गायब है। गुरूवार दोपहर शव मिलने की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खीरी थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव निवासी श्रीकान्त(25वर्ष)पुत्र अवधनारायण दो भाई और दो बहनों में छोटा था। वह पत्नी अंजू देवी सहित पूरे परिवार के भरण-पोषण के लिए मेजा के कोहड़ार बाजार में दुकान खोला है, जिसमें मनी ट्रांसफर, मोबाइल सहित अन्य कार्य करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात लगभग आठ बजे दुकान बन्द करके मोटर साइकिल से घर के लिए निकला,लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर होती देख परिवार के लोग पहले उसके मोबाइल से सम्पर्क किया तो मोबाइल बन्द मिला।
परिवार के लोग खोजते हुए मेजा थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सुबह गुमशुदगी दर्ज की जाएगी। आज सुबह गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गुरूवार दोहपर कोहड़ार पहड़ी पर जब लोग गए तो उसका शव खून से लथपथ देखा तो पुलिस को हत्या की सूचना दी। सूचना पर मेजा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हत्या की सूचना आलाधिकारियों को दी।
वारदात की सूचना पर क्षेत्राधिकरी मेजा और अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम ब्रांच की भी टीम पहुंची। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद, शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि एक युवक का शव पाया गया है। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। परिजनों की तहरीर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। हत्या की वजह प्रथम दृष्टया लूट का लग रहा है। लेकिन विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।