UP News : दीवाली पर पटाखे न जलाने की लोगों से अपील, जागरूकता अभियान में दिलाई गई शपथ

अभियान में छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की पहल

वाराणसी (हि.स.)। कोरोना संकट काल और लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देख दीपावली पर्व पर आतिशबाजी को लेकर सामाजिक संगठन सजग है। शुक्रवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब, लक्ष्मी हॉस्पिटल एवं हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त बैनर तले कॉलेज परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने लोगों से दीपावली पर्व में पटाखा ना छोड़ने एवं सिर्फ मिट्टी के दीये से पर्व मनाने की अपील की। 
 छात्राओं के हाथों में प्रतीक रूप से मिट्टी के दीये देकर शपथ दिलाई गई कि ‘हमारी शपथ पूरी, होगी पटाखों से दूरी’। हम सिर्फ मिट्टी के दीये से दीपावली मनाएंगे। कार्यक्रम में शामिल कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. प्रियंका तिवारी,क्लब के मुकेश जायसवाल,अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना कॉल में लोग फेफड़े एवं सांस के बीमारी से परेशान है। उस पर बढ़ते वायु प्रदूषण ने कोढ़ में खाज का काम किया है। ऐसे में जन जागरूकता के तहत हमें शपथ लेना होगा, इस बार दीपावली पर हम ना तो पटाखा छोड़ेंगे, और ना तो किसी को अपील के माध्यम से छोड़ने देंगे|
 कहा कि हम पटाखा से दूरी बनाकर मिट्टी के दीये को जलाते हुए दीपावली मनाने की अपील करेंगे। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हमें धुएं और तेज धमाके वाले पटाखों से दूरी बनानी होगी। पर्यावरण को साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में नंदकुमार टोपी वाले,अनिल केसरी आदि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!