मीरजापुर से दिल्ली हाट में शामिल होंगे 10 हस्तशिल्प कारिगर
एक जनपद-एक योजना के तहत चयनित है कार्पेट
मीरजापुर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में आगामी 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला दिल्ली हाट विंध्य नगरी के कार्पेट व्यवसायियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली हाट में मीरजापुर में तैयार कार्पेट का भी स्टाॅल लगेगा। मीरजापुर के हस्तशिल्पियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत मीरजापुर के चयनित कार्पेट के लगभग 10 हस्तशिल्प कारिगर दिल्ली हाट में15-15 दिन के दो स्लाटों में जनपद के कार्पेट हुनरमंद प्रतिभाग करेंगे। इसमें 16 अगस्त से 31 अगस्त तक साहिद बेदौली खजुरी, फिरोज अंसारी खजुरी, मक्खन खजुरी, समसिर खजुरी बेदौली और प्रिंस कुमार कनौजिया सेमरा बेलौहा प्रतिभाग करेंगे। वहीं आगामी एक सितंबर से 15 सितंबर तक इस्तेखार अहमद, जरार अंसारी, रूकसाना, जलील अहमद, रिजवान अंसारी दिल्ली हाट में अपना हुनर दिखाएंगे।
वर्तमान समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वावलंबी बनाने के लिए प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन करके उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मीरजापुर के कार्पेट की धूम देश-विदेश तक मची हुई है, लेकिन बाजार के अभाव में अपने ही देश में अच्छा दाम नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली हाट से विंध्य नगरी के कार्पेट व्यवसायियों को काफी आशा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के गरीब प्रेरणा स्वयं सहायता समूह व सिटी ब्लाक के हरिहरपुर बेदौली की अफसाना बेगम समूह अपनी प्रतिभा का डंका जापान में भी मनवा चुकी है।