UP News : दस हजार फेस्टिवल एडवांस देने के निर्णय से सरकारी कर्मचारी नाराज
बलिया (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा दस हजार रूपए का फेस्टिवल एडवांस स्कीम की हुई घोषणा का कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। कर्मचारी नेता डा. घनश्याम चौबे व धीरज राय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कर्मचारियों के साथ छलावा है।
कमर्चारी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ता मांग में सुधार तथा अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिये सरकारी कर्मचारियों को पूर्व में मिलने वाले एलटीसी के स्थान पर त्योहारी ‘कर्ज़’ देने का निर्णय कर्मचारियों के साथ छलावा है।
केंद्र सरकार के फेस्टिवल एडवांस, जिसकी दस एडवांस किश्तों में अदायगी करनी होगी। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को भी अनिवार्य करने के फैसले का विरोध करते हुए डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि एलटीसी के एवज में नगद वाउचर का इस्तेमाल कर्मचारी गैर खाद्य सामग्री खरीदने पर खर्च करना होगा। जिस पर 12 फीसद या उससे अधिक जीएसटी लगती है। इस धनराशि की वापसी कर्मचारियों को दस आसान किश्तों में करना होगा।
कमर्चारी नेता धीरज राय ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से उसका कर्मचारी विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। कहा कि कर्मचारी इसका विरोध करेंगे।