UP News : थानेदार और समाजसेवियों ने फड़ व्यापारियों से खरीदा सामान

मेरठ (हि.स.)। छोटी दीवाली के मौके पर शुक्रवार को टीपी नगर थाना पुलिस ने सड़क पर फड़ लगाए बैठे व्यापारियों से दिवाली की सजावट का सामान और दिये खरीदे। थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों को उनके सामान के उचित दाम दिये। इससे व्यापारियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

टीपी नगर थाना प्रभारी विजय गुप्ता शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ किशनपुरा मार्केट में पैदल गश्त के लिए निकले थे। रास्ते में सड़क किनारे फड़ लगाए बैठे व्यापारियों से मिट्टी के दीपक और सजावट का सामान खरीदा। यह देखकर व्यापारी आश्चर्यचकित रह गए। पहले थाना प्रभारी ने सामान के दाम पूछे और फिर सामान खरीदा। थाना प्रभारी के इस व्यवहार को देखकर व्यापारी भी उन्हें धन्यवाद देते नजर आए। 
व्यापारी सुमित्रा देवी ने कहा कि अक्सर पुलिस का बुरा व्यवहार देखने को मिलता है। दिवाली के त्योहार पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखना सुखद है। इसी तरह से कई समाजसेवियों ने भी सड़क किनारे बैठे व्यापारियों से दिवाली का सामान लिया। समाजसेवी रविंद्र मलिक ने कहा कि लोगों को सड़क किनारे फड़ लगाने वाले व्यापारियों से भी सामान खरीदना चाहिए। इससे सभी लोगों के घरों में दिवाली की खुशियां आएंगी। युवा समाजसेवी अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिवाली पर छोटे दुकानदारों व फड़ व्यापारियों से दिवाली की सजावट का सामान, फूलमाला, मिट्टी के दिये खरीदकर स्लम बस्तियों में जाकर बांटते हैं।

error: Content is protected !!