UP News :त्योहारों और विधायक नाहिद प्रकरण को लेकर पुलिस का कैराना में पैदल मार्च

शामली (हि.स.)। आगामी त्योहारों व विधायक नाहिद हसन प्रकरण को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार को कैराना नगर में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया।
आगामी त्योहारों व सपा विधायक नाहिद हसन प्रकरण को लेकर कैराना पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। शनिवार को सीओ जितेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिस व पीएसी के साथ पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च नगर के मुख्य चैक बाजार, मेढ़की दरवाजा, बिसातियान, खुरगान रोड, ईदगाह रोड, इमाम गेट, जामा मस्जिद, मीना मार्किट, कायस्थ वाड़ा, अंसारियान, सिदरयान, छड़ियान, कांधला तिराहा, पट्टोवाला से होते हुए जोड़वा कुआं, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार से होकर पुनरू चैक बाजार तक पहुंचा। इसके बाद गौशाला रोड से होते हुए आर्यपुरी देहात व बंजारा बस्ती आदि में भी पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कानून का पालन करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील भी की गई। इस दौरान लोगों को जिले में धारा 144 लागू होने की जानकारी देते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा।

error: Content is protected !!