UP News: तीन पुत्रों समेत पिता को उम्रकैद, 20-20 हजार का जुर्माना भी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। हरदोई जिले में लगभग सात वर्ष पहले पाली थाना क्षेत्र के भरखनी में मजदूर की हत्या के मामले में मंगलवार को अपर जिला जज प्रथम मोहम्मद रिजवानुल हक ने दोषी पिता और उसके तीन बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हर दोषी पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की आधी रकम मृतक के आश्रितों को दी जाएगी। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरखनी निवासी खुशीराम (55) मजदूरी करता था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राकेश कुमार वाजपेयी के मुताबिक खुशीराम 11 सितंबर 2014 को गिरीश शुक्ला के घर से मजदूरी कर दिन में साढ़े 11 बजे अपने घर जा रहा था। रास्ते में बबलू गुप्ता के मकान के पास गांव के ही श्यामू सिंह और उनके पुत्रों सोनू सिंह, अजीत सिंह, बद्री उर्फ अमित सिंह ने खुशीराम को रोक लिया और पुरानी रंजिश में गाली गलौज करने लगे। इस पर खुशीराम ने आपत्ति जताई, तो चारों हमलावर हो गए। लाठी डंडों और फावड़ों से खुशीराम पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर खुशीराम का भाई राम बहोरे सक्सेना अन्य परिजनों के साथ आ गया तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। गंभीर हालत में खुशीराम को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई राम बहोरे सक्सेना ने श्यामू सिंह और उनके पुत्रों सोनू सिंह, अजीत सिंह, व बद्री उर्फ अमित सिंह के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई पूरी कर मंगलवार को अपर जिला जज प्रथम मोहम्मद रिजवानुल हक ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें : 12 साल की लड़की ने बच्चे को दिया जन्म

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!