UP News : डॉक्टर का अपहृत बेटा ढाई घंटे में सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार
प्रयागराज(हि.स.)। झूंसी पुलिस थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह डॉक्टर के बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने दो घंटे के अन्दर अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अपहरण शामिल एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में झूंसी के आवास विकास कालोनी योजना नम्बर 3 निवासी ऋृषभ यादव पुत्र स्वर्गीय रामबाबू और इसका सहयोगी दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शीखुर्द निवासी जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र सुभाष सिंह यादव है। जबकि इनके फरार साथी न्याय नगर निवासी अभिषेक यादव की तलाश जारी है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया प्रेम प्रंपच एवं कुछ पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद अपहृत किशोर को अगवा करके ले जा रहे थे। बता दें कि झूंसी के आवास विकास कालोनी निवासी होम्योपैथी के चिकित्सक डाक्टर संतोष के बेटे प्रिंस अनितेश को शुक्रवार की सुबह सरोज विद्याशंकर इंटर कालेज के समीप से एक कार में खींचकर जबरन उठा ले गए। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की सक्रियता के चलते अतिशीघ्र उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। जबकि अपहर मामले फरार चल रहे एक युवक की तलाश जारी है।