UP News : ट्रैफिक पुलिस ने खोई बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाया, सोशल मीडिया पर मिली सराहना
वाराणसी (हि.स.)। इंटरसेप्टर वाहन पर तैनात यातायात पुलिस जवानों ने रविवार को वर्दी का मान बढ़ा एक परिवार के त्यौहार को बदरंग होने से बचा लिया। जवानों ने राह भटकी एक 10 वर्षीय बालिका को काफी खोजबीन के बाद उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। जवानों के इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना होती रही।
इंटरसेप्टर वाहन पर ड्यूटी में लगे एचसीपी संतराज, आरक्षी मोहम्मद असगर, होमगार्ड ओम प्रकाश मिश्र, चौकाघाट चौराहा पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान राह भटकी एक 10 साल की रोती बिलखती बच्ची पर उनकी निगाह पड़ गई। एचसीपी संतराज ने बच्ची को अपने पास बुलाया। उसको दुलार कर रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि वह अपने घर का रास्ता भूल गई है। पूछने पर बच्ची ने अपना नाम सौम्या दुबे हुकुलगंज पता बताया। एचसीपी संतराज और अन्य पुलिस कर्मी बच्ची को लेकर हुकुलगंज पहुंचे। लेकिन, बच्ची के घर का पता नहीं चल पाया। बच्ची को पुलिस कर्मियों के साथ देख आसपास के लोग भी जुट गये। पुलिस कर्मियों ने लोगों से पूछा कि बच्ची को पहचानते हैं तो उन्होंने इनकार कर दिया।
इसी दौरान बच्ची ने अपनी शिक्षक नम्रता श्रीवास्तव का पता बताया। पुलिस कर्मियों ने शिक्षक के सहयोग से बच्ची के पिता संजय कुमार दुबे के मोबाइल पर सम्पर्क साध पूरी बात बताई। पुलिस कर्मियों की बात सुनते ही बच्ची के गायब होने से परेशान पिता और मां भागे-भागे वहां पहुंचे। बच्ची को देख माता-पिता खुशी से रो पड़े। बच्ची को परिजनों को सौंपने के बाद पुलिस कर्मी उसके घर तक भी गये। पुलिस कर्मियों के मानवीय पहल की मोहल्ले वालों के साथ माता पिता ने जमकर तारीफ की।