UP News : टीईटी की परीक्षा फरवरी के अंतिम हफ्ते में
प्रयागराज (हि.स.)। टीईटी 2020 परीक्षा को शासन ने मंजूरी दे दी है और शासनादेश भी जारी हो गया है। इसकी परीक्षा फरवरी के अंतिम हफ्ते में आयोजित होगी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि टीईटी के आवेदन लिये जाने एवं परीक्षा सहित अन्य कार्यक्रम शीघ्र ही जारी होगा। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश है कि टीईटी परीक्षा फरवरी 2021 के अंतिम हफ्ते में होगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि सम्भावना है कि दस लाख से अधिक परीक्षार्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। अंत में सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए टीईटी की परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न होने पाये।