UP News : झांसी जेल में 120 कैदी कोरोना संक्रमित

प्रादेशिक डेस्क

झांसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जुलाई में तेजी से बढ़ रहा है। झांसी में भी यह काफी गति पकड़ चुका है। यहां पर मंगलवार को 151 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि जिले में 42 लोगों की मौत हो चुकी है। झांसी के जिला जेल में गुरुवार को बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना से खलबली मच गई। जेल के अंदर 120 कैदियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना के बाद से जिला व जेल प्रशासन के साथ स्वास्थ महकमा हाई अलर्ट पर है। जेल के अंदर ही कई कैदियों की जांच भी की जा रही है, जबकि संक्रमितों को कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर लखनऊ में भी जेल विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हो गए है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जेल के अन्दर कर निरीक्षण कर रहे हैं।
झांसी के जिला कारागार में 120 से अधिक कैदी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से बैरक को खाली कराया गया है। जहां पर संक्रमित थे, उन सभी बैरक को सैनेटाइज कराया गया है जबकि लखनऊ से भी विभाग के शीर्ष अधिकारियों के अगले निर्देश का भी इंतजार किया जा रहा है। झांसी जिला कारागार में 120 कैदियों के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जेल की एक बैरक को एल-1कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। इसी में सभी संक्रमित कैदियों को रखा जाएगा।

error: Content is protected !!