UP News : जॉब कार्ड नहीं मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन, डीएम से शिकायत

बागपत (हि.स.)। जाॅब कार्ड नहीं मिलने पर गुरुवार को कर्मअलीपुर गढ़ी की महिलाओं कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर उनके जॉबकार्ड न बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उनके जॉबकार्ड बनवाने की मांग की। 
कर्मअलीपुर गढ़ी की महिलाएं मनरेगा योजना में मजदूरी करना चाहती है, लेकिन उनके अभी तक जॉब कार्ड नहीं बने। इसके विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह पिछले काफी समय से जॉब कार्ड बनवाने की मांग कर रही है। बार-बार मांग करने के बाद भी उनके जॉबकार्ड नहीं बनाए जा रहे है। जॉब कार्ड न बनने के कारण उन्हें काम नही मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कई बार जॉब कार्ड बनाने की मांग की जा चुकी है। मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने डीएम शकुंतला गौतम को ज्ञापन सौंपकर जॉब कार्ड बनाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में राजवती, कविता, लीला, सुनीता, बबीता, विमला, रेखा, साधना, चांदनी, निशा, बीना, बबीता, महेन्द्री, कांता, बाला, सोनिया, बिमला, विमेलश, शिवानी, राखी, मीना सैनी, पिंकी आदि मौजूद रही।

error: Content is protected !!