UP News :जिले में 250 किसानों को ही मिल सकेगा आलू का नया बीज

फर्रुखाबाद(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में इस वर्ष आलू का नया बीज लाटरी के माध्यम से दिया जाएगा। बुधवार को शुरू हुई लाटरी प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में लाटरी निकाली गई। जिसमें केबल 250 किसानों की ही लाटरी निकली। जबकि 676 किसानों ने आलू के नए बीज के लिए आवेदन किया था। 
किसान प्रतिनिधि भाजपा नेता अशोक कटियार प्रगतिशील किसान नारद सिंह कश्यप राम नाथ वर्मा जिला आलू विकास अधिकारी की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई जिसमें 250 किसानों की ही लाटरी निकली और यही किसान अब नए आलू को ले सकेंगे। शेष किसानों को आलू का नया बीज नहीं मिल सकेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेंद्र पेशिया ने बताया कि इस बार शासन की ओर से 15 सौ कुंटल आलू का नया भी बीज आने वाला है। जबकि जिले भर के 676 किसानों ने आलू के नए बीज के लिए आवेदन किया है। इस वजह से किसानों को आलू का नया बीज देने के लिए लाटरी निकाली गई। जिसमें 250 किसानों को ही अब आलू मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि आलू तीन हजार 100 रुपये के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा और उनसे नकद धनराशि पहले ही जमा करा ली जाएगी। लॉटरी द्वारा आलू का बीज किसानों को देने के लिए पहली बार यह स्थिति सामने आई है। जिसकी बजह आलू पर छाई महंगाई बताई जा रही है। 
भाजपा नेता अशोक कटियार ने बताया आलू के बीज की फर्रुखाबाद में भारी जरूरत है। उसके मुताबिक किसानों को आलू नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि अगले साल प्रयास किया जाएगा कि हर आवेदक को आलू प्राप्त हो सके। सरकारी बीज न मिलने से सैकड़ों आलू किसान मायूस हो गए हैं। किसानों का कहना है कि जाने-माने किसानों की ही लाटरी लगी है। गरीब किसानों को सरकारी बीज उपलब्ध नहीं हो सका है। जिला कृषि अधिकारी आर. एन. वर्मा ने बताया कि लॉटरी में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। किसानों की मौजूदगी में आलू बीज देने के लिए लाटरी निकाली गई। जिसमें 250 किसान भाग्य विजेता निकले। इन्हें अति शीघ्र आलू का बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!