UP News: जिला पंचायत के AMA, तीन जेई समेत पांच निलंबित
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। कौशांबी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह, सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, अवर अभियंता हिमांशु यादव, मनीष कुमार व सुशील कुमार समेत पांच अधिकारियों को मंगलवार रात निलंबित कर दिया गया। सभी ने रिश्वत नहीं मिलने के कारण गलत आरोप लगाकर एक फर्म का भुगतान रोक दिया था। फर्म के ठेकेदार की शिकायत पर जांच के बाद आरोपों की तस्दीक होने पर पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। बुधवार की शाम निलंबत आदेश प्राप्त होने के बाद समूचे जिला पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया। प्रयागराज शहर निवासी कुलदीप की पत्नी सुषमा सिंह ने मे. चित्रा कांस्ट्रक्सन फर्म बना रखी है। पिछले सत्र में फर्म ने जिला पंचायत कौशाम्बी से टेंडर लेकर तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा लागत वाली आधा दर्जन परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया था। फर्म संचालिका सुषमा सिंह का आरोप है कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह, सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, अवर अभियंता हिमांशु यादव, मनीष कुमार व सुशील कुमार ने रिश्वत नहीं मिलने के कारण गलत आरोप लगाकर उसका 70 फीसदी भुगतान रोक दिया था। फर्म संचालिका ने इस बाबत 18 अगस्त को शासन से शिकायत कर दी। इस संबंध में साक्ष्य स्वरूप फर्म संचालिका ने सीडी/रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। शिकायतों की जांच में अपर मुख्य अधिकारी, सहायक अभियंता तथा अवर अभियंताओं समेत पांचों अफसरों पर आरोपों की तस्दीक हुई। इस पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने सभी पांचों अफसरों को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस में हो रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310