UP News: जहरीली शराब से 8 की मौत, आबकारी अधिकारी सहित 4 निलंबित
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। जिले की फूलपुर तहसील में जहरीली शराब से मौत के मामले में जिला आबकारी अधिकारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब खुद मामले को संज्ञान में लिया तो आबकारी विभाग ने आननफानन में कार्रवाई कर दी। आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल, फूलपुर के आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सहित एक अन्य सिपाही को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जिले में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। शासन की ओर से मिले निर्देश के क्रम में पूरे जिले में अगले 15 दिनों तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में जिले की सीमाओं पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग की जाएगी। प्रतापगढ़ और जमुनापार के इलाकों में अभियान तेज किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में इन दोनों क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब आने की शिकायतें सामने आईं हैं।
फूलपुर में जहरीली शराब से दो और मौत
फूलपुर के अमिलिया गांव के सरकारी ठेके की जहरीली शराब पीने से शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। उधर पुलिस ने दिन में छह शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। जांच के लिए सभी का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। प्रशासन ने जहां पांच शवों का अंतिम संस्कार शहर के रसूलाबाद घाट पर करा दिया वहीं एक शव को लेकर परिजन गांव चले गए। इस मामले में आरोपी ठेकेदार दंपती समेत सात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शराब से मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलिया तिराहे पर व अगरापट्टी गांव में संगीता देवी के नाम से देशी शराब का ठेका है। आरोप है कि इन्हीं के ठेकों से शराब खरीद कर पीने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें अरवासी निवासी राम जी मौर्या और अमिलिया के बसंत लाल की मौत के बाद उनके शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। जहरीली शराब पीने से गांव में कई लोगों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध जताया। गांव वालों को समझाने के बाद शुक्रवार देररात पुलिस ने मृतकों खंसार निवासी प्यारेलाल, मैलवन निवासी राजेश गौड़ व अमिलिया गांव के शोभनाथ, राज बहादुर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, शनिवार को फूलपुर थाना क्षेत्र में महेंद्र नाम के दो लोगों की मौत हो गई। उनके परिजनों ने यही कहा कि शराब पीने से मौत हुई है। ऐसे में पुलिस ने दोनों महेंद्र के शवों की पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की। अगरापट्टी निवासी महेंद्र पुत्र मुंशी ने शुक्रवार रात उपचार के दौरान प्रतापगढ़ सदर अस्पताल में अंतिम सांस ली। उसकी पत्नी रीता ने बताया कि गुरुवार शाम को महेंद्र ने शराब पी थी। शुक्रवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो प्रतापगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया था। वह गांव में मेहनत मजदूरी करता था। सोनू, मनोज, मीना, सोनी, रीनू उसकी संतानें हैं।