UP News : जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर का आयोजन
गोरखपुर (हि.स.)। जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शुक्रवार को रेती रोड स्थित एक निजी होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने बताया की पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी या ईद-ए-मिलाद पर्व का उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।पैगम्बर साहब की जन्म की ख़ुशी में मस्जिदों में नमाजे होती है। रात भर मोहम्मद साहेब को याद कर प्रार्थनाएं कर जुलूस निकाला जाता है। मजलिसे लगती हैं। इनके साथ ही पैगम्बर मोहम्मद की दी हुई शि्क्षा और पैगाम को पढ़ा जाता है और उसपे अमल किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. अग्रवाल ने बताया की इस संस्था द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए गोरखनाथ ब्लड बैंक का चयन हमारे लिए गर्व की बात है। आप सभी रक्तदाता अनुकरणीय एवं वंदनीय हैं।
वैश्विक महामारी कोविड को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस, हैण्ड सैनिटाइजेशन तथा मास्क के साथ रक्तदाताओं का चिकित्सीय परिक्षण किया गया। संस्था के अध्यक्ष महबूब सईद हारिस , सचिव फारुख जमाल द्वारा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान फरहान काज़मी, इमरान खान, आकांक्षा पाण्डेय, साहिल खान, शैलेश यादव, दानिश, अशफ़ाक़ अहमद, फारुख जमाल, अफरोज खान , खुर्शीद अहमद, इत्यादि समेत 20 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।