UP News: जर्जर मकान गिरने से दो बच्चों समेत मां की मौत
प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। जिले के बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड इलाके में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को उर्सला अस्पताल भेजा गया है। बेकनगंज इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया हादसे में एक महिला रुखसाना (35) और उसके दो बच्चों शिफा (7), नोमान (4) की मौत हो गई। हादसा सुबह 5ः30 बजे हुआ। सभी गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक मकान भरभरा कर गिरने से किसी को संभलने का भी मौका नहीं मिला। हादसे में घायल हुए मोहम्मद राजू की हालत सामान्य बताई जा रही है। राजू मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता था। रेस्क्यू के दौरान लाटूश रोड फायर स्टेशन के दमकल कर्मी दीपेंद्र सिंह यादव भी घायल हो गए। बता दें कि दीपेंद्र ने जर्जर मकान के मलबे में दबे राजू, रुखसाना और शिफा को बाहर निकाला था। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। बता दें कि करीब 80 साल पुराने इस तीन मंजिला मकान में 11 से अधिक परिवारों में 40 लोग रहते थे।
यह भी पढ़ें : साइकिल लेकर घर से निकला किशोर लापता, मुकदमा दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310