UP News :जयमाल डालने के बाद दूल्हे से भिड़ी दुल्हन
-शादी समारोह में हंगामा के बाद बैरंग लौटी बारात
-दुल्हन ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाये गंभीर आरोप
हमीरपुर (हि.स.)। मौदहा कस्बे के सिचौलीपुरवा में शादी की अस्सी प्रतिशत रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन शक होने पर दूल्हे से भिड़ गयी जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। दुल्हन की जिद को देखते बारात बैरंग लौट गयी है लेकिन दूल्हा दो दिनों से अपने परिजनों के साथ अभी भी दुल्हन को मनाने में जुटा है। वहीं शुक्रवार को दुल्हन ने कोतवाली में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाये है।
मौदहा कस्बे के एक मुहाल निवासी रेखा (बदला नाम) ने आज तहरीर कोतवाली में देकर दूल्हे और परिजनों के खिलाफ आरोप लगाये है। बताते है कि, उसकी शादी सुमेरपुर क्षेत्र निवासी मोहनलाल (बदला नाम) के साथ तय हुयी थी। छह दिन पूर्व शादी की रस्म में तिलक कार्यक्रम में लड़के पक्ष को एक मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये के अलावा अन्य सामान दिया गया। तय तिथि के मुताबिक 25 नवम्बर की शाम दूल्हा बारात लेकर सिचौलीपुरवा आया जहां सभी का स्वागत किया गया।
जयमाल के बाद भांवरे होने लगी तभी दूल्हे के गले में एक विशेष ताबीज पड़ा देख ये अफवाह महिलाओं में फैल गयी कि दूल्हा दूजहा है। इसकी दोबारा शादी हो रही है। इस बात को लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों पक्षों के बीच कोई मामला नहीं निपट सका। बारात भी बैरंग लौट गयी। दुल्हन ने कोतवाली में तहरीर देकर दूल्हे और परिजनों पर चौपहिया वाहन और दहेज की मांग करते हुये कार्यवाही की मांग की है।
इधर कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों में अभी आपस में बातचीत चल रही है। जल्द ही मामला निपटने की उम्मीद है। फिलहाल अभी इस पूरे प्रकरण की जांच भी चल रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दूल्हा दूजहा नहीं है। उसकी मूर्ति से शादी करायी गयी थी। बता दे कि दूल्हा पश्चिम बंगाल में बीएसएफ में जवान है। और इससे पहले तीन लड़कियों के साथ मंगनी होने के बाद शादी टूट चुकी है।