UP News :जमीन बंटवारे के विवाद में एक युवक की मौत, कई घायल
नोएडा (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में एक जमीन के विवाद को लेकर सोमवार देर रात को हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना रबूपुरा अंतर्गत कस्बा रबूपुरा में एक पक्ष के इदरीश ,अतीक, सलमान, शफी, फैजान तथा दूसरे पक्ष के इरशाद, मटरू, हबीब, के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों के रिश्तेदार इस विवाद को सुलझाने के लिए आपस में बैठकर पंचायत कर रहे थे, तभी दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया, तथा दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट से हमला कर दिया। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस झड़प में इरशाद की मौत हो गई है। उसके सिर पर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण किंतु, नियंत्रण में है।इस झगड़े में कुछ अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।