Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUp News : चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए...

Up News : चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए बाजारों और कस्बों में पुलिस देगी पहरा-अनिल कुमार

बस्ती (हि.स.)। बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने शुक्रवार को कहा कि ठंडक में सचेत व सजग रहने की जरूरत है। इस मौसम की आड़ में चोर व डकैत लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए बाजारों, कस्बों व गांवों में पुलिस व चौकीदार गश्त के साथ पहरा भी देंगे।  

 उन्होंने ठंडक के साथ शीतलहरी को देखते हुए बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों, अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है बाजारों में गश्त बढ़ायें। इसी समय चोरी की घटनांए ज्यादा होती हैं। रात्रि में दुकानों की सुरक्षा के लिए गस्त बढ़ाया जाये और स्वंय को ठंडक से बचने का उपाय भी किया जाये।   
उन्होंने ‘‘हिन्दुस्थान समाचार‘‘ से बातचीत करते हुए कहा कि गांव मोहल्लों में चौकीदारों से पहरा दिलवाया जायेगा। चौकीदारों को जाड़े से बचाव के लिए स्वेटर (ऊनी कपड़ा) वितरित किया जायेगा। एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर नजर बनाये हुए हैं चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के घर पुलिस दबिश दे रही है। 
 कहा कि बस्ती परिक्षेत्र की पुलिस पूरी तरह से सर्तक है। समाज में भय और आतंक पैदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। परिक्षेत्र के तीनों जिलों  में धारा 110 तथा धारा 151 के तहत 2 सौ से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। कहा कि बस्ती परिक्षेत्र की पुलिस द्धारा इस माह अवैध शराब के 100 से अधिक कारोबारियों  के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular