UP News: ग्यारह चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

प्रयागराज (हि.स.)। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के अन्तर्गत नवचयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं में ग्यारह शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  शुक्रवार को जनपद प्रयागराज में एनआईसी कक्ष में मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि मेजा विधायक नीलम करवरिया व बारा विधायक डॉ. अजय कुमार भारतीय तथा जिलाधिकारी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद् दिव्य कान्त शुक्ल, डीआईओएस आर.एन विश्वकर्मा की उपस्थिति में 11 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के साथ-साथ प्रयागराज की स्मिता जायसवाल एवं मनीष कुमार मिश्र से वार्ता भी की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

error: Content is protected !!