मथुरा(हि.स.)। महिला के साथ गोवर्धन के गेस्ट हाउस रुके एक युवक का शव बुधवार सुबह कमरे में मिला है। युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिन्दुओं से जांच करने में जुटी है।
थाना प्रभारी गोवर्धन ने बताया कि थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित बिजलीघर के समीप बुधवार की सुबह करीब पांच बजे गेस्ट हाउस के एक कमरे रुकी महिला कहीं चली गई। छह बजे सफाईकर्मियों ने कमरे में देखा तो युवक बेहोश था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंचकर गेस्ट हाउस में जमा महिला की आईडी के अनुसार उसका नाम प्रेमवती कोली पत्नी रामप्रताप कोली कठूमर भरतपुर राजस्थान है। युवक की आईडी होटल में नहीं है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है। दोनों ऐंगलों से जांच की जा रही है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
