Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : गोण्डा के प्रभारी मंत्री के भाई कोरोना संक्रमित

UP News : गोण्डा के प्रभारी मंत्री के भाई कोरोना संक्रमित

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। बाराबंकी में 28 कोरोना पॉजिटिव में बेसिक शिक्षा अधिकारी व 22 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल हैं। बुधवार को पुलिस कार्यालय, विकास भवन व बीएसए आफिस बंद कर सैनिटाइज किया गया। तीन दिन तक यहां काम-काम बंद रहेगा। वहां भी एसपी लोगों से मिलने के लिए नहीं बैठे। बाराबंकी के विकास भवन में ग्राम्य विकास, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, पशुपालन, सहकारी समितियां, युवाकल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांग, इलाहाबाद बैंक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि, उद्योग, कृषि रक्षा, ग्रामोद्योग, खाद रसद, नेडा, रेशम, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण विकास, डूडा, पंचायती राज, अर्थ एवं संख्या आदि 21 विभागों के कार्यालय हैं। सोमवार को विकास भवन, डीआरडीए व बीएसए ऑफिस सहित 67 कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए लिए गए थे। इसमें सिर्फ बीएसए ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं एहतियात के तौर पर चार दर्जन पुलिस कर्मियों के भी नमूने लिए गए थे। बीएएस को कोरोना संक्रमण के लक्षण जैसे खांसी, बुखार, जुकाम आदि भी नहीं था। इसलिए उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग आश्चर्य चकित हैं। फ़तेहपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम घेरी में एक व्यक्ति चार जून को बहरीन से लौटा था। सीएचसी फ़तेहपुर में छह जून को नमूना लिया गया जो पॉजिटिव आया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने व्यक्ति को चंद्र कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तहसील व कोतवाली के आसपास हॉटस्पॉट घोषित

हैदरगढ़ कोतवाली में कार्यरत एक सिपाही की रिपोर्ट मंगलवार की शाम पॉजिटिव आ आने के बाद ढाई सौ मीटर की परिधि में हॉस्टस्पॉट घोषित किया गया है। तहसील, कोतवाली व एसडीएम आवास भी इसी परिधि में हैं। बांस-बल्ली लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया। सैनिटाइज भी कराया गया। वहीं कोतवाली के सभी पुलिस कर्मियों का नमूना सीएचसी हैदरगढ़ में लिया गया है।

गोण्डा के प्रभारी मंत्री के भाई भी कोरोना संक्रमित

सीतापुर में प्रदेश सरकार के मंत्री व गोण्डा जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के चचेरे भाई समेत छह लोगों को कोरोना हो गया है। बुधवार को इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बिसवां एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि मंत्री के भाई वर्तमान में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं। यह मंदिर परिसर के आवास में परिवार सहित निवास करते हैं। इसलिए 250 मीटर की परिधि क्षेत्र में हॉट स्पॉट बनाया जा रहा है। इस हॉट स्पॉट के कारण बिसवां चौराहे पर आवागमन कम किया गया है। साथ ही आसपास की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया है।

52 प्रशिक्षु सैनिक भी हुए कोरोना संक्रमित

इस बीच सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 200 प्रशिक्षुओं को लखनऊ छावनी की ट्रेनिंग बटालियन में 26 जून को रिपोर्ट करना था। इनमें से 198 रिक्रूट देश के कई राज्यों से आए थे। लखनऊ आने के बाद इन रिक्रूट को क्वारांटाइन कर दिया गया था। क्वारांटाइन के दौरान 14 रिक्रूट में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उनके साथ एक ट्रेनर को भी कोरोना लक्षण दिखा। उनको बेस अस्तपाल में भर्ती किया गया था। जहां सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। इसके अलावा उनके दूसरे रिक्रूट साथियों की भी जांच की गई थी। उनमें से मंगलवार को 19 और बुधवार को 19 और रिक्रूट पॉजीटिव मिले हैं। सभी प्रशिक्षुओं को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं ट्रेनिंग बटालियन में अलर्ट जारी किया गया है। अगले आदेश तक रिक्रूट की ट्रेनिंग शुरू नहीं होगी। लखनऊ में बुधवार को अभी तक 57 नए मरीज मिले हैं। इसमें 102 एंबुलेंस के नौ कर्मचारी हैं।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular