UP News : गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आयोजित कराया कोविड कैम्प, एक सैकड़ा लोगों ने लगवाया टीका

फतेहपुर (हि.स.)। जिले में सोमवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया। टीकाकरण शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 110 लोगों ने कोविड टीका लगवाया।

बहुआ विकासखण्ड के सुजानपुर गांव में आज गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों से टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत टीका लगवाने की अपील की गयी। हेमलता पटेल ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ रही। 110 लोगों ने कोविड टीका लगवाया।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान में स्वयंसेबी संस्थाएं भी कैम्पेन कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा व अधिकार के लिए समर्पित संगठन गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक कोविड से बचाव के लिए पहले से जन-जागरण अभियान करता रहा रहा है और इस समय चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान से भी लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है।

टीकाकरण टीम में सीएचओ बहुआ कमल सिंह, एएनएम निर्मला देवी, आंगनबाडी रामदुलारी देवी, आशा बहू रश्मी पटेल, प्रेम कुमारी सहित टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में गुलाबी गैंग की अध्यक्ष व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल, निर्भय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जैकी पटेल, मुकुल पटेल, सत्यम गोपाल, दीपक पटेल, शुभम, सीमा, रंजना, सुमन, प्रीती आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!