UP News : गलियों में सीवर ओवर फ्लो से नाराज युवकों ने अम्बिया मंडी में पार्षद को कुर्सी में बांधा, वीडियो वायरल
वाराणसी (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के अम्बिया मंडी में सीवर ओवर फ्लो की समस्या से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद तुफैल अंसारी को कुर्सी में बांध कर सीवर से भरी गली में बैठा दिया। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अफसरों के साथ पार्षद भी समस्या को लेकर मौन रहे। कई बार शिकायत के बाद भी हालत नही सुधरी तो लोगों में नाराजगी बढ़ती रही। शनिवार को पार्षद का कुर्सी में बंधा फोटो सोशल मीडिया में पूरे दिन वायरल होता रहा। इसको लेकर लोग भी पार्षद के खिलाफ मुखर रहे। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि अम्बिया मंडी में पिछले कई दिनों से गलियों में सीवर का पानी जमा है। टूटी फूटी पेयजल पाइप लाइन से पेयजल की समस्या भी व्याप्त हैं । सीवर युक्त पेयजल की आपूर्ति हो रही है। कई बार शिकायत पर भी पार्षद तुफैल मौन रहे। बीते शुक्रवार को उन्हें क्षेत्र में देख क्षेत्रीय युवकों ने पकड़ लिया और कुर्सी में बांध कर सीवर के पानी में बैठा दिया। इस संबंध में पार्षद का पक्ष ज्ञात नही हो पाया। इस घटना से पार्षद समर्थक क्षेत्रीय युवाओं से नाराज दिखे। लेकिन उनकी संख्या और क्षेत्रीय लोगों का समर्थन देख मौन