UP News: गंगा बैराज में उतराता मिला लापता युवक का शव
कानपुर (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा बैराज में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नवाबगंज पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया। गोताखोरों ने जाल डालकर शव को बाहर निकाला। वहीं राहगीरों ने युवक का शव देख पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने लापता बेटे के रूप में की।
नवाबगंज निवासी शिवदयाल प्राइवेट कर्मी है। शिवदयाल ने बताया कि कुछ साल पहले छोटे भाई शंकर दयाल की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। भाई के परिवार में बेटा शशांक मिश्र (24), दो बहनें व मां सुशीला देवी है। बेटा शशांक मिश्र एक मोबाइल कम्पनी में सेल्समैन था। शशांक देर रात ऑफिस से अपने घर आया और खाना खाने के बाद वह मां से थोड़ी देर में आने की बात कहकर फिर से चला गया था। काफी देर तक जब शशांक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी देर तक परिजन बेटे की खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को राहगीरों ने गंगा बैराज में एक शव उतराता देखा और घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम को बुलाया। गोताखोरों ने जाल डालकर शव को बाहर निकाला। इस बीच वहां से गुजर रहे पड़ोसियों से युवक का शव देख पहचान शशांक के रुप में की और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
जानकारी मिलते ही मां सुशीला देवी व बहन मौके पर पहुंचीं। बेटे का शव देख मां बेहोश हो गई। पुलिस ने परिजनों से किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि युवक ने गंगा बैराज में कूदकर जान दी हैं। परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई है लेकिन परिजनों ने आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यदि परिजन कोई आरोप लगाते हैं या तहरीर देते हैं तो मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जाएगी।