UP News : खड़े डीसीएम में घुसी कार, चालक व आर्किटेक्ट की मौत, एक घायल

कानपुर (हि.स.)। जनपद में ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी दो परिवारों को जिंदगी भर का गम देकर चली गई। तेज रफ्तार से लेकर स्टेशन जा रहा चालक की ओला कार रायपुरवा थाना इलाके में कोपरगंज चौराहे के पास खड़े डीसीएम से जा टकराई। हादसे में कार चालक व आर्किटेक्ट सवारी की मौत हो गई। जबकि आर्किटेक्ट के रिश्तेदार घायल हो गया। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

पड़ोसी जनपद उन्नाव के सिविल लाइंस कालोनी निवासी शिक्षक मदन मोहन शुक्ला का बड़ा बेटा अनुभव उर्फ नंदू (24) ने बीते साल लखनऊ के कॉलेज से बैचलर आफ आर्किटेक्ट की डिग्री ली थी। अनुभव को दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में प्रतिभाग के लिए मंगलवार सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन से भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाना था। इसको देखते हुए वह सोमवार की शाम उन्नाव से कानपुर स्थित शास्त्रीनगर में रहने वाले बहन अमृता के घर आ गया था। अमृता के ननदोई कल्याणपुर की मिर्जापुर कालोनी निवासी मसाला कम्पनी के सेल्स मैनेजर अनुपम मिश्रा को भी अनुभव के साथ दिल्ली जाना था।

मंगलवार को दोनों ओला कार बुक कर सेन्ट्रल स्टेशन के लिए रवाना हुए। रास्ते में जल्दी पहुंचने के चलते कार चालक नौबस्ता निवासी जितेंद्र वर्मा ने रफ्तार बढ़ाकर जा रहा था। जैसे ही कार कोपरगंज के पास पहुंची तभी सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि चालक व आर्किटेक्ट अनुभव सहित रिश्तेदार अनुपम घायल हो गए। आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोगों पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रायपुरवा थाना पुलिस ने किसी तहर से तीनों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने आर्किटेक्ट अनुभव व कार चालक जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिए। जबकि घायल अनुपम खतरे से बाहर हैं।

error: Content is protected !!