UP News: कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ अश्लील डांस, उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

प्रादेशिक डेस्क

बरेली। कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि संध्या पर नर्तकियों के अश्लील डांस ने कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाकर रख दी। प्रशासन की बगैर अनुमित के गांवों में जगह-जगह नर्तकियों के डांस के आयोजन किए गए। रात भर दर्शकों का जमाघट लगा रहा। जबकि पुलिस प्रशासन ने डांस आयोजन की अनुमति रद कर दी थी। अब इंटरनेट मीडिया पर नर्तकियों के अश्लील डांस के वीडियो वारयल हो रहे है। संभ्रात लोगों ने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है। मूसाझाग क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया और सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बरातेगदार में प्रति वर्ष जन्माष्टमी के पर्व पर नर्तकियों के डांस का आयोजन किया जाता है। कोरोन संक्रमण के चलते गत वर्ष भी इन आयोजनों पर पाबंदी रही थी, इस बार भी आयोजकों द्वारा अनुमति मांगने पर प्रशासन ने आयोजनों को सिरे से नकार दिया था। बावजूद इन इलाकों में बिना अनुमति के आयोजन संपन्न हो गए।
सोमवार रात जन्माष्टमी के पर्व पर इन गांवों में नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस किया गया। जहां बड़े-बड़े पंडाल लगवा कर अश्लील डांस के लिए दिल्ली मेरठ से बालाएं बुलाई गई। ग्रामीणों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन स्थानों पर अश्लील डांस के पंडाल लगे। जहां रात भर तेज साउंड सिस्टम से हुड़दंग की स्थिति रही। इसकी भनक संबंधित थाना पुलिस को भी थी, लेकिन पुलिस अंजान बनी रही। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने जिला प्रशासन को रात्रि दस बजे के बाद बाजार को बंद कराने के आदेश दिए, साथ ही सामूहिक आयोजन पर पाबंदी लगी हुई। लेकिन आयोजकों ने जिला प्रशासन और कोविड प्रोटोकाल को ताक में रखकर आयोजन कराए। जहां कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। इन डांस आयोजनों के इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में सीओ उझानी गजेंद्र सिंह श्रोत्रीय ने बताया कि वीडियो के आधार पर गांव और आयोजक तस्दीक कराए जाएंगे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों मौत, सात घायल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!