UP News : कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में देरी, डोमेस्टिक फ्लाइट से होगा उद्घाटन
कुशीनगर (हि. स.)। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से डोमेस्टिक (घरेलू) उड़ान को लेकर सरकार गंभीर हुई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूर्वांचल के साथ पश्चिमी बिहार के लोगों को आने वाली दीपावली तक यह सौगात मिलेगी।
श्रीलंका-कुशीनगर उड़ान में कोविड-19 के चलते हो रही देरी से सरकार डोमेस्टिक उड़ान शुरू करने पर निर्णय जल्द करने वाली है। शनिवार को सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी एवं भूपेंद्र एस चौधरी ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा के बाद यह बात उभरकर सामने आई।
सांसद दूबे ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सुरक्षा (बीसीएएस) की जांच में एयरपोर्ट खरा उतरा है। अब उड़ान के लिए लाइसेंस का इंतजार है। यह तब मिलेगा जब डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) निरीक्षण के बाद उड़ान की अनुमति देंगे। यह टीम शीघ्र ही यहां आने वाली है। बताया कि सरकार और अथारिटी एयरपोर्ट से उड़ान का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से करना चाह रही थी। इसके लिए भारत सरकार और श्रीलंका के बीच उच्च स्तरीय बतचीत हुई है। वहां से लगभग डेढ़ सौ यात्रियों का शिष्ट मंडल फ्लाइट से आने वाला है लेकिन भारत में कोरोना संक्रमण चरम पर होने के कारण श्रीलंकाई दल आने से डर रहे हैं। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के यहां आने में विलंब हो रहा है। फिलहाल सरकार और अथॉरिटी यहां अति शीघ्र घरेलू उड़ान शुरू कराने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है। बीते 6 सितंबर को एयरपोर्ट पर चल रहे कर्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक उड़ान शुरू कर देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था।
बता दें कि एयरपोर्ट पर उड़ान की औपचारिकताएं लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। टर्मिनल बिल्डिंग, अंदर शिटिंग प्लान, अराइवल और डिपार्चर का शेटअप रेडी है। कंवेयर बेल्ट, डीएफएमडी आदि सुरक्षा उपकरण लग चुके हैं। नकहनी, गोबरहीं पूरे मार्ग को लोहे की चादर से पुख्ता तौर पर बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर कसाडा चौक तक की सड़क को बना दिया है। एप्रन टू टर्मिनल बिल्डिंग तक की टू-लेन पक्की सड़क पर गिट्टी बिछा दी गई है, लेपन का इंतजार है।
विशाखापत्तनम से आया मोबाइल एटीसी कार्य करने लगा है। रन-वे पर संकेतक पेंटिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी एके द्विवेदी भी इस दौरान मौजुद रहे।
उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है एयरपोर्टएयरपोर्ट के महाप्रबंधक नारायण कोरी ने बताया कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय उड़ान का वेलकम करने के लिए पूरी तरह रेडी है। कब और किस तरह की उड़ान होगी यह सरकार और विभाग के उच्चाधिकारियों को तय करना है।