Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News: किसानों को फल बांटने पहुंचे जमीयत व मुस्लिम लीग के...

UP News: किसानों को फल बांटने पहुंचे जमीयत व मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं को रोका

गाजियाबाद(हि. स.)। जमीयत उलेमा व मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता गुरुवार को किसानों को समर्थन देने के लिए यूपी गेट पहुंचे। वे वहां धरनारत किसानों को फल बांटने के लिए पहुंचे थे,लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इससे कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई। लल्ल करीब पांच लोगों को पुलिस कौशांबी थाने ले आई।
 जमीयत के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई भी गाड़ी को जब्त नहीें किया गया है। एक कार्यकर्ता को गाड़ी चलानी नहीं आती है, फिर भी वह गाड़ी चलाता हुआ पाया गया, जिस कारण उसे गाड़ी सहित थाने ले जाया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular