UP News : कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आंशका
उन्नाव (हि.स)। औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित अटिया गांव के पास मंगलवार की देर रात लावारिस हालत में खड़ी कार में युवक का शव पड़ा मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
लखनऊ थाना ठाकुरगंज के वरौरा हुसैनबाड़ी एकतानगर मोहल्ला निवासी रवि नारायण मिश्र (48) देर रात खड़ी कार में संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में पड़े मिले। एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे थाना प्रभारी राजबहादुर ने बताया कि सड़क किनारे कार लावारिस हालत में खड़ी थी। पुलिस कर्मियों से कार का गेट खुलवा कर देखा गया तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। उसे बाहर निकलवा कर एम्बुलेंस से पीएचसी भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले कागजात व मोबाइल से पुलिस ने उसकी पहचान बरौरा हुसैन बाड़ी थाना ठाकुरगंज लखनऊ निवासी रमेश नारायन मिश्र के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक कार में एसी फुल स्पीड में चल रहा था। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।