प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। कानपुर मुठभेड़ में प्रेम प्रकाश पाण्डेय के बेटे शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया कि विकास दुबे के घर से पुलिस से लूटी गई एके 47 और शशिकांत के घर से इंसास राइफल बरामद कर ली गई है। पुलिस का यह दावा किसी के गले नहीं उतरता और कहानी कई सवाल खड़े करती है। घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने बरामदगी दिखाई। इन स्थानों पर दर्जनों बार जांच हुई लेकिन असलहे बरामद नहीं हुए थे।
दो जुलाई की देर रात विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश पर गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतराने के बाद वह और उसके गुर्गे पुलिस की एके 47, एक इंसास और 5 पिस्टल लूटकर फरार हो गए थे। 3 जुलाई को पुलिस ने एनकाउंटर में प्रेम प्रकाश पाण्डेय और अतुल दुबे को ढेर कर दिया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विकास दुबे के घर में बंकर था और उसने वहां दीवारों में असलहा और बारूद चुनवा कर रखे थे। 4 जुलाई को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे का घर जेसीबी चलाकर ढहा दिया। उसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया और 6 जुलाई को पुलिस ने उसके घर में मौजूद बंकर की दीवार से तमंचे, कारतूस, दो किलो विस्फोटक बरामद करने का दावा किया। बड़ा सवाल यह है कि 4 जुलाई के बाद शायद ही जिले का कोई अधिकारी बचा हो जिसने कोठी में पहुंचकर जांच न की हो। प्रेम प्रकाश के में शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की हत्या हुई थी। इस लिहाज से जो भी अधिकारी वहां पहुंच रहे थे। वह विकास के अलावा प्रेम प्रकाश के घर में भी गए थे लेकिन कोई असलहा बरामद नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विकास के घर के पीछे एक और गोपनीय जगह थी जिसके ऊपर पत्थर रखा था। एके-47 उसी के नीचे दबी हुई थी। वहीं प्रेम प्रकाश के घर पर पीछे की तरफ भूसे का ढेर में इंसास छिपाई गई थी।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को सिर्फ गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने विकास और जय बाजपेई के संबंधों पर कहा कि इसकी जांच एसआईटी कर रही है। उसका दायरा बहुत बड़ा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई एसआईटी करेगी। उनसे पूछा गया कि गुड्डन को कब आरोपी बनाया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। वह अपने अनुसार कार्रवाई करेगी। पुलिस ने खुशी को गलत जेल भेजा है। इस पर भी उन्होंने माकूल जवाब न देते हुए विवेचक के ऊपर सारी बात डाल दी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि यह अब तक की सबसे अच्छी रिकवरी है। पुलिस ने अपना काम किया है। अब लूटे हुए सभी असलहे बरामद किए जा चुके है। इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी शेष रह गई है। बाकी जिनके नाम प्रकाश में आएंगे और उनके खिलाफ सबूत मिलता है तो केस में उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
सवाल मांगते हैं जवाब :
विकास का घर ढ़हाया गया तो पुलिस को कैसे असलहा की जानकारी नहीं हुई? प्रेम प्रकाश के घर की अच्छे से तलाशी ली गई तो इंसास क्यों नहीं मिली? दीवारों से असलहे कारतूस बरामद हुए, तब पुलिस गुप्त स्थान तक क्यों नहीं पहुंच पाई? विकास के गिरफ्तार नौकर कल्लू से लंबी पूछताछ हुई लेकिन एके-47 का पता नहीं चला?
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।