UP News :ओएलएक्स पर गाड़ियों के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

बस्ती (हि.स.)। ओएलएक्स पर विज्ञापन के माध्यम से पुरानी गाड़ी को बेचने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा। 

इस मामले में पुलिस अधीक्ष हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता करके बताया कि मंगलवार की देर रात को कलवारी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपना नाम राजस्थान कल्यानपुर गांव निवासी तालीम खान,वसीम अकरम आजाद खान और मुस्ताक बताया है। 

अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ओएलएक्स पर विभिन्न गाड़ियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को अपने विश्वास में लेते हैं। 

इसके बाद हम उनसे गाड़ियों को आर्मी ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से गाड़ी को उनके घर पहुंचाने व अन्य खर्चों के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से अपने द्वारा प्रोयोग किये जाने वाले फर्जी पेटीएम खातों में रुपया मंगाकर उन रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर रुपये निकाल लेते हैं। अब तक हम लोगो ने दो करोड़ तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। यह कार्य हम लोग करीब एक वर्ष पूर्व से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में किये जा रहे है। 

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

error: Content is protected !!