UP News : एनजीटी के आदेश के बावजूद पटाखे चलाने वाले आये कानून के शिकंजे में, 124 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

गाजियाबाद (हि.स.)। दीवाली पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बावजूद पटाखे चलाकर वायु प्रदूषण फैलाने वाले 124 लोगों पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है। गाजियाबाद पुलिस विभिन्न थानों में 107/16 के अंतर्गत करवाई की है। इसके अलावा एसएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख्स द्वारा फायरिंग किये जाने की वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। इस बार दीवाली पर प्रदूषण पर नियंत्रण के मद्देनजर एनजीटी ने एनसीआर इलाके में पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था जिसके चलते गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर छापा मार करवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा के पटाखे व आतिशबाजी पकड़ी थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बावजूद जिले में अनेक स्थानों पर दीवाली की देर रात तक पटाखे व आतिशबाजी चलते रहे जिसके कारण वायु प्रदूषण फैला। इस दौरान पुलिस चौकस रहे और शिकायत मिलने पर 124 लोगों के खिलाफ 107/16 के तहत करवाई की है। एसएसपी ने कहा कानून का उलंघन किसी भी कीमत पर किसी को नही करने दिया जाएगा। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दीवाली की रात में एक युवक का फायरिंग करते हुए वायरल हो रही वीडियो पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 

error: Content is protected !!