UP News : एक आइजी, दो डीआइजी समेत 15 IPS अधिकारियों के तबादले
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार की देर शाम 15 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। हटाए गए अधिकारियों में बस्ती के आइजी, अलीगढ़ व चित्रकूट के डीआइजी समेत कानपुर नगर, झांसी, अयोध्या, अमेठी, जालौन और खीरी के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।