UP News : आवास विकास परिषद के फ्लैटों की खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट, पंजीकरण आज से शुरू

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की तरफ से दिवाली के शुभ अवसर पर उनकी 4 परियोजनाओं में बने फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके लिए पंजीकरण अवधि का प्रथम चरण 7 नवम्बर से 12 नवम्बर और द्वितीय चरण 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तय किया गया है। पंजीकरण का स्थान अवध शिल्पग्राम और समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। 

आवास विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं में से सर्वाधिक लोकप्रिय योजना राजाजीपुरम की है। यह बीबी खेड़ा और मुन्नू खेड़ा में क्रमशः 91 और 320 फ्लाइट बने हैं। बीबी खेड़ा मैं बने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 11.56 लाख रुपये रखी गई है। वही मुन्नू खेड़ा में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 12.27 लाख और एलआईजी की कीमत 16.34 लाख रखी गई है। आम आदमी के बजट वाले इन फ्लैटों की सर्वाधिक मांग है। 
इसके अलावा अवध विहार योजना में नंदिनी एनक्लेव के फ्लैटों की कीमत 29.53 लाख से शुरू है, गंगोत्री एनक्लेव में फ्लैटों की कीमत 32.53 लाख से शुरू है, अलकनंदा एनक्लेव में फ्लैटों की कीमत 72.90 लाख से शुरू है, भागीरथी एनक्लेव में फ्लैटों की कीमत 77.77 लाख से शुरू है और मंदाकिनी एन्क्लेव के फ्लैटों की कीमत 64 लाख से शुरू है।
आवास विकास परिषद की वृंदावन योजना 4 के कैलाश एनक्लेव के फ्लैटों की कीमत 43.17 लाख से शुरू है। इसी तरह हिमालय एनक्लेव 62.95 लाख और एवरेस्ट एनक्लेव में 1.15 करोड़ कीमत से फ्लैटों को खरीदा जा सकता है। वृंदावन योजना 3 में भी फ्लैटों की कीमत 63.15 लाख रुपये से शुरू है। 
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इन फ्लैटों को रेडी टू मूव इन बता कर बेच रहा है और दिवाली पर 15 प्रतिशत की छूट देकर पहले आओ पहले पाओ का पालन कराना चाहता है।

error: Content is protected !!