UP News : आरक्षण को लेकर वीआईपी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
वाराणसी (हि.स.)। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आरक्षण
को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित अपनी मांगों का ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा। जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकाल का पालन कर आरक्षण को लेकर पार्टी का नजरिया भी मीडिया के सामने रखा।
पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार साहनी ने कहा कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से पार्टी उम्मीद व आशा करती है कि मांगों से राज्यपाल को अवगत कराएंगे । हमारी मांग “भारत के संविधान की अनुसूचित में अंकित उत्तर प्रदेश राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में मझवार के साथ उसकी समनामी/वंशानुगत जाति नाम मल्लाह,केवट,माझी,मुजाबिर, राजगौड़,गोड़िया,धुरिया,गोड़ मझवार, रायकवार,धीमर,राजभर,कहार, बाथम, तुरैहा,धीवर,पासी, तड़माली,तुरहा,तुराहा के साथ रखने की अधिसूचना एवं भारत का राजपत्र जारी करने की संसदीय प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे।
साहनी ने बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 154 सीटों पर अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद मझवार, अमित चौधरी, एडवोकेट मानता प्रसाद गुप्ता,मनोज साहनी,शकुंतला प्रजापति,जीबोध निषाद,राहुल,सहादुर साहनी,सरोज साहनी,प्रदीप आदि शामिल रहे।