UP News : आईआईटी बीएचयू में मेधावी छात्रों को मिलेगा आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड
वाराणसी (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ दिया जायेगा। अवार्ड में एक लाख रूपये की धनराशि छात्र को मिलेगी।
मंगलवार को संस्थान परिसर में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने ये घोषणा की। अपर मुख्य सचिव ने अपने परिवार की तरफ से संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन को 20 लाख रूपये का चेक समग्र निधि (कार्पस मनी) के रूप में सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता आदित्य कुमार अवस्थी संस्थान के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के 1949 बैच के पुरा छात्र रहे। उनकी स्मृति में हम और हमारे दो भाइयों मनीष कुमार अवस्थी बीटेक आईआईटी कानपुर और आशीष कुमार अवस्थी निदेशक आईबीएम अमेरिका व उनके परिवार की तरफ से मिलकर ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ देने का निर्णय लिया गया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने अवस्थी परिवार का आभार जताया और कहा कि पुरा छात्र संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी हैं। संस्थान पूरे विश्व भर में फैले अपने पुरा छात्रों से लगातार सम्पर्क कर रहा है। ताकि उनके अनुभवों और ज्ञान को वर्तमान छात्रों के साथ साझा कर सकें। उन्होंने बताया कि विश्व के विभिन्न कोनों से लगभग 16 पुरा छात्र वर्तमान छात्रों को पढ़ा भी रहे हैं और उनसे अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। मंच कला संकाय, बीएचयू की वोकल विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ संगीता पंडित व उनकी शोध छात्राओं ने कुलगीत गाया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता (रिसोर्स एंड अलुमनी) प्रो राजीव श्रीवास्तव ने किया और स्मृति शेष आदित्य कुमार अवस्थी का जीवन परिचय पढ़ा। कार्यक्रम में आईजी रेंज वाराणसी एस के भगत, एडीजी वाराणसी बृजभूषण, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल,जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, महंत श्री संकटमोचन मंदिर और इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो विशम्भर नाथ मिश्र, अधिष्ठाता शैक्षणिक कार्य प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, सह अधिष्ठाता प्रोफेसर वी.के दूबे, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो सुनील मोहन, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शोध छात्र उपस्थित रहे।