UP News :असुरन चौक का विस्तार : ध्वस्त होंगी 29 निजी व दर्जनों रेलवे की दुकानें
गोरखपुर (हि.स.)। असुरन चौक का विस्तार होगा। चौराहे के चौड़ीकरण में बाधक 29 दुकानों को तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है। यह विस्तार मेडिकल कॉलेज फोरलेन से असुरन की ओर आने वाले वाहनों की सुगमता को देखते हुए किये जाने के लिए लिया गया है। इधर, रेलवे की दो दर्जन दुकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा असुरन से मेडिकल फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। असुरन चौराहे पर बाधक बनने वाली दुकानों को लेकर पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम को पत्र लिखा है। पिपराइच रोड पर भूतल और प्रथम तक की 20 और धर्मशाला रोड पर 09 दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर पत्र लिखा गया है। इतना ही नहीं, रेलवे की कब्जे वाली करीब दो दर्जन दुकानें भी ध्वस्त होंगी। बात दें कि यातायात लोड अधिक होने से यहां पर जाम लगा रहता है। लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होतीं हैं। मेडिकल कालेज रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए असुरन चौक का विस्तारीकरण जरूरी हो गया है।
मानचित्र भी भेजारेलवे की भी दो दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के साथ एक मानचित्र संलग्न है। इसमें असुरन चौक के विस्तारीकरण के दायरे में आ रही दुकानों को चिह्नित किया गया है। जिन दुकानों को हटाया जाना है, उनको लाल रंग से क्रास कर दर्शाया गया है।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा असुरन चौक का विस्तारीकरण कराया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की दुकानों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पत्र भेजा है। दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है।