UP News : अब लोगों के सीधे संपर्क में रहने वालों की होगी कोरोना जांच
गाजियाबाद (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के फिर से सिर उठाने की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अब जनता के सीधे संपर्क में रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके साथ ही इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटर इंफेक्शन (सारी) के लक्षण वालों की जांच होगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष जांच अभियान 29 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो 12 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन जनपद में ऑटो चालकों की जांच की गई। शुक्रवार को अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्यूटी पार्लर और सैलून में कोरोना जांच करने पहुंची। शासन ने कहा है कि सर्दी में कोविड की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए जाने की आवश्यकता है। आईएलआई एवं सारी के लक्षणों वाले सभी उपचाराधीनों की एंटीजन जांच किए जाने पर यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आरटी-पीसीआर जांच की जाए। लोगों के सीधे संपर्क में आने वालों जैसे वेंडर, ऑटोरिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर और सैलून में काम करने वाले, स्वास्थ्य कर्मी, कोविड हेल्प डेस्क पर पहचान किए गए क्षणयुक्त लोगों की जांच की जाए। स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वह नई गाइड लाइन से अवगत रहें। शासन ने कोविड की रोकथाम के लिए मास्क पहनना, नियमित हाथ धोना व सामाजिक दूरी बनाए रखने के व्यवहार को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।पहले, चैथे और सातवें दिन होम विजिट करें होम आइसोलेशन में रह रहे लक्षणविहीन उपचाराधीन मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश शासन ने दिए हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे उपचाराधीन की मॉनिटरिंग के लिए पहले, चैथे व सातवें दिन होम विजिट की जाए। उपचाराधीन के साथ ही उसके संपर्क में आए सभी लोगों को आईवर मेक्टिन की गोलियां उपलब्ध कराई जाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे उपचाराधीन को लक्षण प्रदर्शित होने पर तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए।