UP News: अब इस फार्मूले से निरस्त होगा बड़े किसानों का राशन कार्ड
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। राशन कार्ड के सही पात्रों को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिणाम स्वरूप अपात्र राशन कार्ड धारकों की शासन स्तर से ही मॉनिटरिंग की जा रही है। शासन की ओर से जिलों को लखपति किसानों की सूची भेजी गई है। इस सूची में आपूर्ति विभाग दो लाख से अधिक आय वाले किसानों को चिन्हित करेगी और उनका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। बताया जाता है कि यह ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पिछले दिनों दो लाख रुपये से अधिक का धान सरकारी केन्द्रों पर बेंचा था। नियमानुसार पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक की आय एक लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिये। सरकार का मानना है कि यह किसान लखपति है और इनके राशन कार्ड का सत्यापन कर निरस्त करने की कार्रवाई की जाय, तो नये आवेदकों के राशन कार्ड बनाये जा सकते है। वहीं सप्लाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई सालों से कार्डो का सत्यापन नहीं हुआ है, जबकी कई कार्ड आपात्र घोषित हो सकते है। बरेली के जिला पूर्ति अधिकारी बताते हैं कि जिले में लगभग 4000 नए राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं, जो पुराने कार्ड निरस्त होने के बाद ही बन सकेंगे। हाल में ही शासन ने 1739 ऐसे किसानों की सूची भेजी है, जिनका सत्यापन किया जाना है। सत्यापन के उपरान्त इन्हें निरस्त कर नया कार्ड बनाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के खिलाफ DM का एक और एक्शन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310