UP News: अनुपूरक बजट में दिखी चुनावी झलक, इन्हें मिलेगा फायदा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में जाने से पूर्व पेश किए गए छोटे से अनुपूरक बजट में गांव, गरीब और महिलाओं के साथ ही मानदेय कर्मियों के बहुत बड़े वर्ग को तोहफा दिया है। इसके साथ ही अयोध्या व वाराणसी के विकास के लिए इंतजाम कर हिन्दू मतों को साधने की कोशिश की है। सरकार ने कुल 7301 करोड़ 51 लाख 58 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। यह मूल बजट का 1.33 प्रतिशत है। अनुपूरक बजट के माध्यम से रोजगार सेवकों, पीआरडी जवान, ग्राम प्रहरी-चौकीदार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं, शिक्षा मित्रों, हेडकुक व असिसटेंट कुक, अंशकालिक अनुदेशकों, रोजगार सेवकों के मानदेय वृद्धि की जाएगी। राजस्व मद से मानदेय वृद्धि में भारी भरकम धनराशि जाएगी। सहकारी चीनी मिल संघ की चीनी मिलों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी धनराशि का इंतजाम किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने 200 करोड़ रुपये दिए हैं। इस सभी के लिए बजट में करीब 1399.14 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उत्साह बढ़ाने का इंताजम भी किया है। युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने का प्रबंध सरकार ने किया है। इस मद में करीब 3000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए टोक्यो ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के लिए भी धनराशि का इंतजाम है।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया अवैध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310