HS 2020 11 05T165233.865

UP News : अधिकारियों को आइना दिखाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े सपा विधायक


– शहरवासियों की प्यास बुझाने के बजाय भैंस पकड़ रहा नगर निगम

कानपुर (हि.स.)। कचहरी परिक्षेत्र सहित शिवाला आदि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई जर्जर टंकी से हो रहा है। यही नहीं अक्सर इस पानी की टंकी पर जीव जन्तुओं की मौत भी हो जाती है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा यह कहा जाना कि शहरवासियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है बेइमानी होगी। वहीं शहरवासियों को शुद्ध पानी न मिलता देख गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को आइना दिखाने का काम किया। हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है। 
सिविल लाइंस स्थित उर्सला इमरजेंसी के पीछे हरियाली टंकी के नाम से मशहूर पानी की टंकी है। यह टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और अक्सर टंकी में जीव जंतुओं का आना-जाना बना रहता है। यही नहीं कई बार जीव जन्तुओं की टंकी पर मौत भी हो जाती है। इस टंकी के जरिये कचहरी से लगाकर विभिन्न जज, प्रशासनिक अधिकारी के बंगलों और चौक, शिवाला, मेस्टन रोड व परेड के घनी आबादी में भी पानी की सप्लाई होती है। पानी की टंकी की जर्जर हालत देख आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिख टंकी की रिपेयरिंग की मांग की, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं हैं। इसी के चलते गुरुवार को समर्थकों संग विधायक ने टंकी पर चढ़कर ही विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। विधायक का कहना है कि इस पानी की टंकी से कई इलाकां में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन यह टंकी जर्जर हो चुकी है जिससे पानी पीने वाले लोगां को संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। उनका कहना है कि दो महीने पहले जलकल व अन्य विभागों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया था, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया। नगर निगम के नगर आयुक्त समय ना होने का बहाना बना रहे है, लेकिन उनके पास भैंस पकड़ने का समय है जनता की समस्या को लेकर समय नहीं है। इसलिए जनता की समस्याओं को उजागर करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। विधायक ने नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा व जल्द टंकी के जीर्णोद्धार की मांग की। विधायक के विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर नगर निगम के जोनल अधिकारी, जलकल विभाग के जीएम शमीम अख्तर, एस.ई. रामशरण पाल, जे.ई. राहुल तिवारी भी पहुंच गये और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान मन्नू रहमान, अर्सलान अंसारी, नीरज सिंह, सर्वेश यादव, वरूण यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, आशू खान आदि मौजूद रहें। 

error: Content is protected !!