UP News :अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग समेत तीन की मौत
अमेठी (हि.स.)। जनपद में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो युवकों की मौत हो गई। जिसे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना जायस कोतवाली के लोहिया पुल के करीब की है, जहां अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी फुरसतगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान गौरीगंज के माधवपुर निवासी वैद्यनाथ (60), राजेश कुमार (19) व मिश्रौली शुकुलपुर निवासी नीरज शुक्ला (20) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही इनके परिजनों को भी सूचना दी गई है।