UP News:बैंक प्रबंधक ने फांसी लगाई, दो साल तक जेल में काट चुके हैं सजा

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। उप्र के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली स्थित ग्राम करहिया में शनिवार रात तुलसी ग्रामीण बैंक के निलंबित शाखा प्रबंधक ने पैतृक आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन पर 32 लाख रुपए के गबन का लगा आरोप था। दो साल जेल में भी रहना पड़ा था। करहिया गांव निवासी प्रमोद मिश्रा (64) तुलसी ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक थे। बांदा की मटौंध शाखा में तैनाती के दौरान 2015 में उन पर 32 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। एफआईआर होने पर उन्होंने जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद वह अपने छोटे बेटे प्रसून के साथ कानपुर में रहते थे और वहीं से गबन के मुकदमा लड़ रहे रहे थे। प्रमोद मिश्रा ने अपने गांव में प्रमोद क्रिकेट क्लब के नाम से एक संस्था बना रखी थी। संस्था की तरफ से हर वर्ष गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट कराते थे। इसी टूर्नामेंट के लिए वर्तमान में वह गांव में ही थे। शनिवार को दिन में टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर मौजूद रहे और रात में किसी समय घर में फांसी लगा ली। सुबह परिजनों की नींद खुली तो उनका शव फंदे से लटका मिला। अचानक फांसी लगाने से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढें : सुहागरात पर दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आया दूल्हा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!